RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिए क्या होगा खाताधारकों के पैसे का?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के एक और को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। RBI ने इसी महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Independence Co-operative Bank Ltd) का लाइसेंस रद्द कर दिया। अब बुधवार को RBI बैंक के एक आदेश जारी कर महाराष्ट्र के मंथा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Mantha Urban Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया।

RBI ने अपने एक बयान में कहा कि 16 फरवरी 2022 को बैंक का कामकाज ख़त्म होने के बाद उसके बैंकिंग कारोबार पर रोक लगा दी गई थी। बयान में कहा गया कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और अर्निंग की कोई संभावनाएं नहीं हैं इसलिए RBI ने मंथा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Mantha Urban Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....