Dhar : आईपीएल में सट्टा खेलते 5 लोग गिरफ्तार, लैपटॉप सहित अन्य सामग्री भी जब्त

धार, डेस्क रिपोर्ट। धार (Dhar) में पुलिस को सट्टाखोरों को पकड़ने के सफलता हांथ लगी है। जहां शहर के मुख्यालय पर त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित होटल बालाजी में 5 लोगों को क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खेलते पुलिस ने पकडा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 से 40 लाख रुपए के हिसाब के अलावा अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त की है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बालाजी होटल में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर जब होटल में दबिश देकर 5 लोगों को हिरासत में लेकर लैपटॉप सहित सामग्री जब्त की तो लाखों रूपये का सट्टे का हिसाब मिला। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें…शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 4 मोटर साइकिल बरामद, गिरोह से मिली चुकी हैं कुल 9 बाइक

धार सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी आईपीएल का सट्टा त्रिमूर्ति स्थित बालाजी होटल पर चल रहा है। जिस पर कोतवाली टीआई पवार के साथ मे सब इंस्पेक्टर की टीम ने दबिश दी। दबिश में कुछ लोग मिले जिनके नाम है राजू, अशोक, आनन्द, अंकित,विक्रम ये लोग मिले। इनके साथ बहुत से गेजेट्स मिले, जिसमें वाईफाई ऑपरेट करने वाले कम्युनिकेशन गेजेट्स, सीडी, 21 मोबाईल, लेपटॉप, स्टील के डब्बों में चिप्स थी। जिसमें 10 से लेकर 1 लाख तक के चिप्स होते है। जिसमें ले- देन का लेखा जोखा होता है। लैपटॉप में जो जानकारी मिलेगी उमसें पूरा पता चल जाएगा। इनके ग्राहक और इनके ऑर्गनाइजेशन कैसे काम करते है। करीब 30-40 लाख रुपये का हिसाब मिला है। पूरी जानकारी साक्ष्य जुटाने के बाद बता पाएंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur