जिला योजना समिति की बैठक में पत्रकरों को बाहर का रास्ता दिखाने से आक्रोश

Published on -
dhar-committee-show-way-to-journalist

धार। राजेश डाबी। 

जिला मुख्यालय पर होने वाली योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने पत्रकारो को बैठक से बाहर कर दिया । उनके साथ मंत्री द्वय उमंग सिंगार एवं हनी बघेल भी बैठक में उपस्थित थे। जब पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि  पहले  इस प्रकार की बैठक में  पत्रकारों की उपस्थिति रहती थी तो कारण बताते हुए  ज़िला प्रभारी मंत्री ने कहा की लोग हमें परिवर्तन के लिए लाए हैं इसलिए परिवर्तन जरूरी है पिछली सरकार में जो कुछ था वह इस सरकार में नहीं चलेगा और ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि पत्रकार इस बैठक में रहेंगे । सरकार बदलती है नियम भी बदलेंगे। वही प्रभारी मंत्री के इस रवैया पर ज़िला पत्रकार संघ ने  विरोध किया साथ ही विपक्ष में बैठी धार से भाजपा विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने भी प्रभारी मंत्री के उस फ़ैसले को ग़लत बताते हुए यह कहा की, पत्रकारों की उपस्थिति से बैठक में पारदर्शिता रहती है साथ ही जब भाजपा विधायक वर्मा ने बैठक में पानी और बिजली की समस्या का मुद्धा उठाया तो प्रभारी मंत्री साधौ ने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है,। साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा पत्रकरो के साथ की गई इस हरकत  पर कड़ा विरोध जताते हुए सभी पत्रकार बाहर आ गए और अपना आक्रोश जताया और साथ ही सरकार के किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य बुलावे पर नहीं जाने का फैसला लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को प्रभारी मंत्री द्वारा कुछ पत्रकारों को फोन लगा कर सर्किट हाउस बुलाया और बात करने की कोशिश की गई तो सभी पत्रकार ने एकजुटता के साथ सर्किट हाउस जाने से मना कर दिया है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News