कलेक्टर की पहल से जिला अस्पताल की बदलेगी सूरत, मरीजों को मिलेंगी कई सुविधाएं

Published on -

धार।

जिले के शासकीय जिला अस्पताल का कायाकल्प होने जा रहा है. इस अस्पताल की सूरत किसी अच्छे निजी अस्पताल जैसी होगी. अस्पताल के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने. कलेक्टर अस्पताल का मेल सर्जिकल वार्ड गोद लिया है और इस वार्ड को निजी अस्पताल जैसा आधुनिक सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. दावा है कि यहां भर्ती मरीजों को निजी अस्पताल की तरह हर प्रकार की सुविधा मिलेगी. कलेक्टर का कहना है वे लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने चाहते हैं और इसीलिये उन्होंने जिला अस्पताल के एक वार्ड को गोद लेकर इसका कायाकल्प करना शुरु किया है. 

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ की इस पहल से जिला अस्पताल प्रबंधन और अन्य स्टाफ भी खुश है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन महेश बौरासी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिला अस्पताल मे भर्ती होने वाले मरीजों को वे सारी सुविधायें मिलेंगी जो निजी अस्पताल मुहैया करवाते है. 

अगर ये प्रयोग सफल रहता है तो इस इसे अन्य वार्डों और अस्पतालों में लागू किए जाने की राह खुल सकेगी. मरीजों को अच्छा व सस्ता इलाज मिल सके इस दिशा में ये कदम मील का पत्थर बन सकता है.


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News