धार के पर्यटन नगरी मांडू में पहुंचा G-20 का दल, देखी भारतीय इतिहास की भव्य झलक

Sanjucta Pandit
Published on -

Dhar News : धार जिले की पर्यटन नगरी मांडू में जी-20 समिट का आयोजन होना है। जिसमें शामिल होने आए विदेशी मेहमान का 60 प्रतिनिधियों का दल मांडू भ्रमण के लिए पहुंचा। इस दौरान आदिवासियों ने उनका पारंपरिक नृत्य के साथ जोर-शोर से स्वागत किया। वहीं, मांडू के जहाज महल को लाइट साउंड से सुशोभित किया गया, जहां रोजगार व श्रम पर चर्चा की गई।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि इस दल में 29 देश के प्रतिनिधि, मंत्री के अलावा वर्ल्ड बैंक के सदस्य WHO समेत संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। मांडू पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, कनाडा, तीन यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की ,यूनाइटेड किंगडम ,संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन आदि के सदस्य शामिल हुए। इधर, जी-20 के सदस्यों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News