प्रदेश में बढ़ता कुत्तो का आतंक, अब यहां नवजात को मुहं में दबोचा

Published on -
growing-problems-from-dogs-in-state-very-much

धार। 

मध्यप्रदेश में इन दिनों आवार कुत्तो का आतंक जोरो पर है। अब मध्यप्रदेश के धार जिले में एक आवारा कुत्ते ने घर में सो रही 25 दिन की बच्ची को मुहं में दबा लिया और उसे ले जाने ही वाला था लेकिन इतने में उसके परिजनों ने उसके रोने की आवाज सुन ली और उसे छुड़ा लिया। 

बच्ची के पिता पूनम ने बताया कि वह अपनी पत्नी संजा के साथ आंगन में काम कर रहा था। धूप होने की वजह से बच्ची को खटिया पर सुलाया था। तभी अचानक पागल कुत्ते ने अंदर घुसकर बच्ची को मुंह में दबा लिया। बच्ची के पिता ने यह भी बताया कि कुत्ते को घेर कर उसे मार दिया गया है। यदि समय रहते बच्ची को नहीं छुड़ाया गया होता तो शायद कुत्ता उसे ले जाता।बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

साइकिल चला रही तीन साल की मासूम पर आवारा कुत्ते ने किया हमला   

धार जिले से एक अन्य मामला भी सामने आया है जिसमे जिले के बदनावर में तीन साल की एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची के रोने एवं शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे आस-पास के लोगों द्वारा बचाया गया। बच्ची को बदनावर के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर फिलहाल उसका इलाज जारी है। 

प्रदेश में बढ़ता कुत्तो का आतंक, अब यहां नवजात को मुहं में दबोचा

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News