धार| चोर बदमाशों को पकड़ने पुलिस नई नई तकनीक का सहारा ले रही है, वहीं लुटेरे पुलिस से एक कदम आगे हैं, शातिर अजब गजब तरीकों से चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मामला है धार जिले से जहां एटीएम लूट की कई वारदात हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है। ताजा मामला जिले के धामनोद इलाके का है, जहां केनरा बैंक को शातिर चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख 42 हजार रुपए चोरी कर लिए।
जानकारी के मुताबिक यहां एटीएम से पैसे चोरी करने चोरों ने बिना शटर तोड़े दीवार के पीछे से सेंध मारकर इस घटना को अंजाम दिया। एटीएम का शटर आगे से लगा रहा और पीछे से चोर आधी एटीएम मशीन को ही काट कर अपने साथ ले गए।
बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल को भी काट दिया। वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहुंची धामनोद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शूरू कर दी है। अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए सभी छापेमारी की जा रही है।