धार । मध्य प्रदेश के धार में इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर नौगांव के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई| तेज गति से जा रही कार खड़े डंपर में जा घुसी, हादसे में जहां तीन लोगों की जान चली गई, वहीं पांच अन्य लोग घायल भी हो गए| घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है|
जानकारी के मुताबिक सोमवार को नौगांव थाना क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई| हादसे का शिकार परिवार बड़ौदा से ओंकारेश्वर जा रहा था। ये लोग दो वाहनों से बडौदा के लिए निकले थे। ये लोग ओंकारेश्वर दर्शन के बाद उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले थे।
दुर्घटना में कार में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। लोगों ने अपने स्तर पर निजी वाहन और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा लेकिन कुछ ही समय बाद दो लोगों ने दम तोड़ दिया।जबकि एक महिला ने एक घंटे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में बड़ौदा के प्रवीणभाई(45), सुमित्रा(58) पति दिलीपभाई और वर्षा पति दीपक (40) की मौत हो गई। जबकि अमिषा पति प्रवीण और दीपकभाई(50) गंभीर घायल हैं।