प्रभारी मंत्री की उपस्तिथि में मना विजय दिवस

Published on -

धार ।राजेश डाबी ।।1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध में भारत की विजय व भारतीय सेना के अदम्य साहस के चलते पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया गया था तथा करीब नब्बे हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बना लिया गया था , इस ऐतिहासिक पल को भारत में 48 वे विजय दिवस मनाया जा रहा है , आज इसी पावन मौके पर धार जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम हॉल में विजय दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी साधो पहुंची थी सबसे पहले वीर सैनिकों की शहादत के प्रतीक स्थल पर जाकर शहीद जवानों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित कीये , इस मौके पर प्रभारी मंत्री सहित कलेक्टर श्रीकांत बनोठ , धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह , जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम सहित बड़ी संख्या में जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने अपने श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किए ,  आयोजन के दौरान ऑडिटोरियम हॉल में 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका प्रभारी मंत्री सहित अतिथियों ने अवलोकन किया , उक्त आयोजन पश्चात सभागृह में प्रभारी मंत्री ने देश की आयरन लेडी एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के उन साहसिक निर्णयों को याद करते हुए उस युद्ध के महत्व को बताया उस समय की विपरीत परिस्थियों पर भारत सरकार की इच्छाशक्ति पर प्रकाश डाला , अंत में पूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया ,  वहीं प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान एनआरसी बिल को लेकर देश को बांटने की संस्कृति बताते हुए मोदी सरकार की गुलामिकाल की ब्रिटिश सरकार से तुलना की , साथ ही देश की अखंडता और शांति पर आघात बताया व देश में मिलजुल कर रहने की संस्कृति पर जोर देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उसके खिलाफ लड़ने की बात कही , साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे भू माफियाओं के खिलाफ अभियानों के सवाल पर धार जिले में भी अवैध कॉलोनाइजरो एवं भू माफियाओं पर अति शीघ्र ही कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाने की बात कही वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने भी जिलेभर में भू माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में सख्त कार्रवाई करने के संकेत देते हुए  लोगों को इनके शिकंजे से मुक्त कराने का अभियान चलाने की पहल शीघ्र ही शुरू करने संबंधी जानकारी दी ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News