पुलिस अधिकारी बनने से पहले अच्छा इंसान बनें पुलिस अधीक्षक

डिंडौरी ।प्रकाश मिश्रा।

पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया।सेमिनार का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी ,व्यवहार, तथा कार्रवाई सुनिश्चित करने में संवेदन शील होकर न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहना था। जिला स्तरीय सेमिनार में जिले के लगभग 50 पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मिलित हुए।

सेमिनार के समापन पर उपस्थित पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने कहा कि पुलिस अधिकारी बनने से पहले अच्छा इंसान बनें। फरियाद चाहे कोई भी हो पुलिस का व्यवहार सब के लिए मधुर और संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां आज से नहीं सनातन काल से चली आ रही है हमारा उद्देश्य समाज के उन शोषित,वंचित एवं कमजोर वर्गों को कुरीतियों से बचाते हुए उनका अधिकार न्याय पूर्वक दिलाना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News