डिंडोरी।प्रकाश मिश्रा।
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित माता सबरी जयंती समारोह एवं विशाल आदिवासी सम्मेलन में शिरकत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पहुंचे। मंत्री ओमकार मरकाम ने जिले की ओर से आदिवासी समुदाय की ओर से विशेष पगड़ी एवं कोटी माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। डिंडोरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए 35 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबरी माता का व्यक्तित्व सरल, सौम्य और संस्कृति का वाहक रहा है आज के युवाओं को उनकी शिक्षा एवं संस्कृति को अपनाकर आगे बढ़ना होगा। विशाल आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा किआदिवासी भाइयों को अपने अधिकारों को पाने के लिए मुँह खोलना होगा। जिले में कृषि कालेज मेडीकल कालेज सहित नर्सिंग कालेज की मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करने की वजाय अमल करने पर जोर देने की बात कही।