Indore News : इंदौर के विजय नगर स्थित C21 मॉल से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि चोइथराम अस्पताल में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग से रिटायर्ड हुए डॉक्टर ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर की उम्र 75 वर्ष थी। जब वह दूसरी मंजिल से कूदे तो उन्हें बचाने का प्रयास लोगों ने किया। साथ ही नजदीकी अस्पताल में भी उन्हें लेकर गए। लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि वह रीढ़ की हड्डी की बीमारी से परेशान थे। इस वजह से उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। से ही यह हादसा हुआ तुरंत पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी गई। तो विजय नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Indore News : ड्राईवर संग शॉपिंग करने आए थे डॉक्टर
डॉक्टर का नाम मनमोहन सोनी जो आदित्य नगर के रहने वाले हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11:00 बजे करीब घर से बिना खाना खाए ड्राइवर के साथ डॉक्टर सोनी खरीदारी करने के लिए C21 मॉल आए थे। ऐसे में ड्राइवर को मॉल के बाहर ही खड़ा कर दिया और वह शॉपिंग का कह कर अंदर चले गए। 3 घंटे तक वह मॉल से बाहर नहीं आए।
ऐसे में ड्राइवर ने उन्हें फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि कुछ देर में आ रहा हूं। जब वह बाहर नहीं आए तो ड्राइवर ने अंदर जाकर उन्हें ढूंढा ऐसे में उसने देखा कि कोई दूसरी मंजिल से कूद गया है और वह डॉक्टर सोनी ही थे। जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत उनके परिवार को इसकी सूचना दी। तभी परिवार के सदस्य मौके पर अस्पताल पहुंचे।
करीब 3 का मामला
यह भी जानकारी सामने आई है कि डॉक्टर सोने की पत्नी नीलू सोनी भी एक डॉक्टर है। वह विशेष जुपिटर अस्पताल में कार्य करती हैं। अभी इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं मर्ग कायम किया है। इस हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया है कि करीब 3:00 बजे एक व्यक्ति ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।
उस वक्त मॉल में काफी ज्यादा लोग मौजूद थे। सभी ने उन्हें रेलिंग पर चढ़ता देख शोर मचाया और उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नीचे कूद गए। जिस वक्त वह नीचे को देता उनके आसपास कोई भी नहीं था। ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सर के बल गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई।