नर्मदापुरम, डेस्क रिपोर्ट। नर्मदापुरम (Narmadapuram) से हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक घायल कोबरा सांप को 3 दिनों तक अस्पताल में रखा गया, साथ ही उसकी सर्जरी करने के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। खास बात यह है कि इस कोबरा को नया जीवन डॉक्टर ने इलाज कर दिया है। अभी तक आपने सिर्फ गाय, भैंस, कुत्ते के इलाज के बारे में पढ़ा और सुना होगा। लेकिन काबरा के इलाज के बारे में आपने आज तक नहीं सुना होगा। लेकिन नर्मदापुरम में ऐसा मामला घटित हुआ है। जहां एक कोबरा का इलाज कर उसकी सर्जरी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुरम के इटारसी पशु चिकित्सालय में इस कोबरा का इलाज किया गया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वेटरनरी डॉक्टर द्वारा जख्मी कोबरा का इलाज करते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें, ग्राम जुझारपुर में अरविंद पटेल के घर की नाली के पाइप में कोबरा फंस गया था। जिसके बाद उसको काफी ज्यादा चोट आई। कोबरा को देखने के बाद इसकी जानकारी तुरंत सर्पमित्र अभी यादव को दी गई। उन्होंने गांव में आकर कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाने का काम किया।
मंदसौर के पास तोलाखेड़ी में पानी में बहीं 8 महिलाएं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दरअसल, कोबरा के शरीर पर पहले से ही दो जगह जख्म थे। ऐसे में उसको ठीक करवाने के लिए उसको चिकित्सालय लेकर आया गया। यहां पर डॉक्टर द्वारा उसका इलाज कर सर्जरी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सर्जरी के 3 दिन बाद कोबरा को अस्पताल से छुट्टी दी गई। हालांकि छुट्टी देने से पहले उसकी अच्छे से मलमपट्टी कर दी गई। वहीं जब अस्पताल में था तो वह डॉक्टर की निगरानी में ही 3 दिनों तक रहा। लेकिन ठीक होने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।