Omkareshwar Temple : मध्य प्रदेश की ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। सावन महीने की शुरुआत से पहले ही मंदिर में भक्तों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं सावन में आने वाले भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए कई सारी तैयारियां मंदिर प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। कई कावड़ यात्री ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन के लिए रवाना होते हैं तो कई भक्त नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए जाते हैं।
सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है ऐसे में ओंकारेश्वर मंदिर में भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। मंदिर ट्रस्ट भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए और मंदिर को नया स्वरुप देने के लिए लगातार प्रयास में जुटा हुआ है। हाल ही में मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश के लिए चांदी का द्वार लगाया गया है। जिसके बाद अब भक्तों को नए स्वरूप में मंदिर नजर आएगा।
दरअसल, 35 साल पुराना चांदी का द्वार क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद अब नया द्वारा लगाया जा रहा है। यह द्वार 30 किलो चांदी से बनाकर तैयार किया गया है। इस द्वार को बुधवार सुबह भोलेनाथ की पूजा के बाद भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर ट्रस्ट को करीब 30 किलो से ज्यादा चांदी दान की गई थी। उसी चांदी का इस्तेमाल करके मंदिर का द्वार बनाकर तैयार करवाया गया है। इसे इंदौर के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है।