राज्य सरकार का जन्माष्टमी को लेकर बड़ा फैसला, संपूर्ण राज्य के लिए घोषित किया “शुष्क दिवस”

26 अगस्त को पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार पहले ही जन्माष्टमी के दिन राजकीय अवकाश घोषित कर चुकी है।

Janmashtami 2024: 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, स्पर्म को लेकर अलग-अलग राज्य की सरकार है विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार पहले ही जन्माष्टमी के दिन राजकीय अवकाश घोषित कर चुकी है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे प्रदेश मैं जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की बात कही है।

विष्णु देव साय ने घोषित किया शुष्क दिवस (Dry Day In Chhatisgarh)

अब जन्माष्टमी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का भी एक अहम फैसला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक के जरिए इस फैसले की जानकारी देते हुए साफ तौर पर स्पष्ट किया है की जिसके द्वारा भी निर्देशित फैसले का उल्लंघन किया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सरकार करेगी।


अपने फैसले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं ने संपूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस यानी ड्राई डे की घोषणा की है। कम साइन ने यह साफ तौर पर निर्देशित किया है कि इस आदेश के पालन के चलते पूरे प्रदेश मेंदेशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि अगर किसी के भी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन की बात सामने आती है तो उन पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें वेदाचार्यों के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए 26 अगस्त यानि सोमवार का दिन श्रेयस्कर माना गया है। इस दिन भगवान कृष्ण के भक्ति पूरे दिन का उपवास रख अपने आराध्य के जन्मोत्सव का आनंद मनाएंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News