Janmashtami 2024: 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, स्पर्म को लेकर अलग-अलग राज्य की सरकार है विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार पहले ही जन्माष्टमी के दिन राजकीय अवकाश घोषित कर चुकी है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे प्रदेश मैं जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की बात कही है।
विष्णु देव साय ने घोषित किया शुष्क दिवस (Dry Day In Chhatisgarh)
अब जन्माष्टमी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का भी एक अहम फैसला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक के जरिए इस फैसले की जानकारी देते हुए साफ तौर पर स्पष्ट किया है की जिसके द्वारा भी निर्देशित फैसले का उल्लंघन किया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सरकार करेगी।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है।
इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
निर्देश का उल्लंघन करने वालों के…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 24, 2024
अपने फैसले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं ने संपूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस यानी ड्राई डे की घोषणा की है। कम साइन ने यह साफ तौर पर निर्देशित किया है कि इस आदेश के पालन के चलते पूरे प्रदेश मेंदेशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि अगर किसी के भी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन की बात सामने आती है तो उन पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें वेदाचार्यों के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए 26 अगस्त यानि सोमवार का दिन श्रेयस्कर माना गया है। इस दिन भगवान कृष्ण के भक्ति पूरे दिन का उपवास रख अपने आराध्य के जन्मोत्सव का आनंद मनाएंगे।