ग्वालियर नगर निगम के कर्मचारी सांकेतिक भूख हड़ताल पर, आमरण अनशन की चेतावनी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर नगर निगम (gwalior municipal corporation) के कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों के साथ सांकेतिक भूख हड़ताल (hunger strike)  शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि हम 2017 से लगातार मांग करते आ रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया अब हमें आश्वासन नहीं, एक्शन चाहिए।  कर्मचरियों ने चेतावनी दी कि भूख हड़ताल के बाद भी यदि प्रशासन हमारी मांगों पर गौर नहीं करता तो फिर वे आमरण अनशन पर चले जायेंगे।

यूनियन ऑफ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ग्वालियर के बैनर तले नगर निगम के कर्मचारी पांच दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर चल गए हैं।  संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर डागौर के मुताबिक नगर निगम ग्वालियर में 2015 से संविदा के  1430 पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही है।  2017 से लगातार हमारा संघर्ष जारी है लेकिन हमें आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से मुलाकात हुई थी वे बहुत से बिंदुओं पर सहमत भी थे लेकिन उनका हाल ही में श्योपुर ट्रांसफर हो गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....