MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

नए साल में महाकाल के गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, जान लीजिये तारीख

Written by:Atul Saxena
Published:
नए साल में महाकाल के गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, जान लीजिये तारीख

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। साल 2021 ख़त्म होने वाला है 2022 आने वाला है। महाकाल (Mahakal) के भक्त इस दिन उनके दर्शनों से साल की शुरुआत करते हैं, गर्भगृह (Garbhgrah) में जाकर उनका आशीर्वाद लेते हैं लेकिन इस बार महाकाल के भक्तों को मायूसी हाथ लगने वाली है। भक्तों की बढ़ती संख्या और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंदिर समिति ने तय किया है कि 30 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा

साल के अंतिम दिनों में बाबा महाकाल के भक्तों की संख्या बढ़ने लगती है और नए साल के पहले सप्ताह तक मंदिर में भारी भीड़ रहती है। इस बार भी स्थिति कुछ ऐसी ही है और फिर कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते भी मन्दिर प्रबंधन एहतियात बरत रहा है।

ये भी पढ़ें – नर्मदा की परिक्रमा साइकिल से कर रही है साइकिलिस्ट मुस्कान रघुवंशी, जबलपुर हुआ भव्य स्वागत 

मंदिर प्रबंधन समिति ने फैसला किया है कि 30 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी तक 2022 तक भक्तों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। गर्भगृह में केवल पुजारी, पुरोहित और मंदिर कर्मचारी ही जा सकेंगे। भक्तों को नंदी मंडप के पीछे गणेश मंडप से महाकाल के दर्शन होंगे।  मंदिर में प्रवेश भी उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं।

ये भी पढ़ें – आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखिए जारी सूची

भस्म आरती और शयन आरती में लग चुकी है रोक 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू के कारण महाकाल की भस्म आरती और शयन आरती में भक्तों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। मंदिर समिति ने दर्शनों के समय में भी परिवर्तन किया है।  अब दर्शन करने वालों को सुबह 6 बजे से रात को 9 बजे तक ही अनुमति दी जा रही है।

ये भी पढ़ें – WEATHER UPDATE : मावठ की पहली बारिश से खिले किसानों के चेहरे, मौसम में ठंडक बढ़ी