डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा कृषि उपज मंडी में कच्ची आढ़त की बढ़ती प्रथा और मल्हार लगाने को लेकर एक बार फिर किसान आक्रोशित हो गए और मंडी गेट के बाहर जाम लगा दिया। डबरा कृषि उपज मंडी में आढ़तिये अपनी मनमानी पर उतारू हैं और किसानों को शिकार होना पड़ रहा है। किसान जाम लगाए बैठे हुए हैं पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।
आपको बता दें कि डबरा कृषि उपज मंडी ए ग्रेड की कृषि मंडियों में शामिल है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचते हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश भर में कच्ची हालत आढ़त बंद है पर यह सिर्फ डबरा में चालू है, जिसका खामियाजा किसानों को अपनी फसल बेचने के दौरान उठाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें – मुंह में छिपाकर सेन्ट्रल जेल के अंदर ले जा रहे थे चरस, तीन सिपाही निलंबित
किसानों का कहना है कि डबरा मंडी में कच्ची पर्चियों के माध्यम से खरीद-फरोख्त होती है। आढ़तिये पहले सैंपल देखकर कुछ भाव देते हैं और जब ट्रॉली खुलती है तो उस अनाज को खराब बताकर मल्हार लगाकर किसानों को भारी क्षति पहुंचाते हैं। किसानों की मांग है कि मल्हार की प्रथा पूरी तरीके से बंद की जाए।
ये भी पढ़ें – MP Board: 10वीं-12वीं के छात्र 15 दिसंबर तक पूरा करें ये काम, दोबारा नहीं मिलेगा मौका!
आक्रोशित किसानों ने डबरा भितरवार मार्ग पर जाम लगा दिया है और मंडी में खरीद-फरोख्त पूरी तरीके से बंद करा दी है इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें भी लग चुकी है क्योंकि सोमवार का दिन है और आज छुट्टी के बाद मंडी खुली है इस कारण भारी संख्या में किसान आज अपनी फसल बेचने डबरा पहुंचे हैं जिसका फायदा आढ़तिये उठाना चाहते हैं।