रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन जिले के गैरतगंज जनपद पंचायत कार्यालय में उस समय अचानक अफरा तफ़री का माहौल बन गया जब जनपद पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक 7 से खमरियागंज में पदस्थ सचिव वीरसिंह ठाकुर और रोजगार सहायक ललित साहू एक दूसरे पर लात, घूसे ओर चप्पलें बरसाते हुए एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रतारोप लगाते हुए कक्ष से बाहर निकले। कार्यालय में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। मारपीट का वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें – सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना, “मैं उनके सपनों में अभी भी हूँ ये मेरी खुशकिस्मती है”
आप को बता दे कि गैरतगंज- जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरियागंज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, फर्जी मस्टर रोल भर-भर कर लाखों रुपये की राशि की बन्दरबाट पंचायत में चल रही है जिसकी कई बार शिकायतें भी हुई है लेकिन अब तक जांचों में दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसकी सीधी वजह भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की मिलीभगत है।
ये भी पढ़ें – कर्नाटक के राज्यपाल बने थावरचंद गहलोत, मंगूभाई छगनभाई होगे MP के नये राज्यपाल
भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को केवल अपने कमीशन से मतलब है ना कि आमजन के लिए होने वाले विकास कार्यो से। जिसकी बानगी इस प्रकार देखने को मिली। बताय जा रहा है कि गैरतगंज जनपद पंचायत कार्यालय में सचिव वीरसिंह ठाकुर और रोजगार सहायक ललित साहू के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और नौबत एक दूसरे पर जूते, चप्पल से मारपीट तक आ गयी।मारपीट का ये वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखने बाली बात यह होगी कि कब तक शासन द्वारा जांच करा कर इन भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी या नही।
ये भी पढ़ें – नरोत्तम का कमलनाथ पर तंज- “कांग्रेसियों को संस्कार दिए होते तो नेमावर जैसी घटना ना होती”