उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। शहर के कोठी स्थित संभागीय कार्यालय परिसर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। बिल्डिंग में से धुआं निकलते देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, बस वहां रखे थोड़े रिकॉर्ड जल गए।
अभी तक आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, शार्ट – सर्किट की आशंका जताई जा रही है। माधव नगर पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह कोठी स्थित पुराने कलेक्ट्रेट भवन में आयुक्त कार्यालय के पास एक कमरे में आग लग गई, जहां इस आग से वहां रखे कुछ रिकार्ड जल गए। धुआं निकलते देखकर लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। जिस पर तत्काल आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़े … दरिंदगी की सारी हदें पार, टिकट कलेक्टर ने बेटिकट महिला यात्री से किया रेप
इससे पहले भी कोठी के प्रशासनिक कार्यालय में आग लग चुकी है, जहां कई रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, इसके बाद जांच के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन उसका परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है।
आपको बता दें, कोठी के पास बने नए भवन में कलेक्टर कार्यालय स्थानांतरित हो चुका है, लेकिन संभागायुक्त कार्यालय पूरी तरह स्थानांतरित नहीं हुआ है।