Fri, Dec 26, 2025

Municipal Election 2022 को लेकर सीएम और मेयर प्रत्याशी ने इंदौर में गरीब के घर किया नाश्ता

Published:
Municipal Election 2022 को लेकर सीएम और मेयर प्रत्याशी ने इंदौर में गरीब के घर किया नाश्ता

इंदौर, आकाश धौलपूरे| मध्यप्रदेश की इंदौर मेयर सीट Municipal Election 2022 पर कांटेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इंदौर में मेयर सीट के लिए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है और ये ही वजह है कि इंदौर में बीजेपी पूरी ताकत मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की जीत के लिए लगा रही है। सोमवार को निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मध्यप्रदेश के सीएम इंदौर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के इंदौर में कई सभा और रोड शो करेंगे।

यह भी पढ़ें- Neemuch News : जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौके पर मौत तो एक के पैरों में आया फेक्चर

चुनावी चहलकदमी के पहले सीएम ने इंदौर रेसीडेंसी पर मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ पौधारोपण किया वहीं इसके बाद वो सीधे पंचम की फेल पहुंचे जहां उन्होंने मुन्ना कुन्हारे के घर नाश्ता किया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेसीडेंसी पर मीडिया से बात कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और सुंदर शहर, स्वच्छ शहर, सुरक्षित शहर एवं विकसित शहर हमारा मूलमंत्र है।

यह भी पढ़ें- Miss India 2022 : 31 फाइनलिस्ट को पछाड़कर बनीं ब्यूटी क्वीन, जानें कौन है सिनी शेट्टी?

उन्होंने आगे कहा कि जब हम विकसित शहर कहते है तो विकास में जनकल्याण और गरीब कल्याण भी सम्मिलित है। सीएम ने कहा कि हमारे इंदौर में भी विकास तो होगा ही लेकिन इंदौर के दिल में गरीबों के लिए भी स्थान रहेगा और गरीब कल्याण की योजनाओ को भी इंदौर सहित समूचे मध्यप्रदेश के सभी शहरों में हम पूरी गंभीरता से हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाएंगे। साथ ही तुष्टिकरण नही तृप्तिकरण जो कि पीएम ने कहा कि योजनाओ से हम सबको तृप्त कर देंगे और इसी मंत्र को लेकर आज हम चुनाव के मैदान में है।