Heritage Liquor Mond : मुफ्त में MP Tourism के बार में पी सकते हैं हेरिटेज लिकर ‘मॉन्ड’, बस है ये एक शर्त

Published on -
MP Election , indore news

Heritage Liquor Mond : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ कई शहरों में एमपी टूरिज्म विभाग द्वारा बार का संचालन किया जाता है। जिसमें पर्यटक महंगी शराब पीने के लिए आते हैं। लेकिन इन दिनों पर्यटकों को महुआ शराब यानि हेरिटेज लेकर परोसी जा रही है। अंग्रेजी शराब छोड़ पर्यटन विभाग के बार कर्मचारी सैलानियों को ‘मॉन्ड’ लिकर टेस्ट करवा रहे हैं।

खास बात तो यह है कि शुरुआत में पर्यटकों को एमपी टूरिज्म के बार में हेरिटेज लिकर का 60ml पैग फ्री में दिया जा रहा है। लेकिन इसके बदले एक शर्त पूरी करनी होती है। अगर ये शर्त पूरी की जाती है तो लोगों को मॉन्ड का 60 एमएल के पैग मुफ्त में दिया जाएगा। ये शर्त है फीडबैक फॉर्म भरना।

आदिवासियों द्वारा बनाई जा रही Heritage Liquor Mond – 

Heritage Liquor Mond Heritage Liquor Mond

आपको बता दे, हेरिटेज लिकर आदिवासियों द्वारा बनाई जाती है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में इसे लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अभी इसकी टेस्टिंग का पहला चरण चल रहा है। लोगों को टेस्ट करवा कर इसका फीडबैक लिया जा रहा है। क्योंकि मार्केट में उतारने से पहले पर्यटन विभाग और सरकार पूरी तरह से क्वालिटी और कंटेंट को लेकर तैयार होना चाहती हैं।

इसमें कोई चूक ना हो इसलिए इसलिए इसकी टेस्टिंग की जा रही हैं। ऐसे में पहले बैच की 800 बोतलें पर्यटन विभाग की होटलों के बार में रखी गई है। आपको बता दे, इन बार में व्हिस्की, स्कॉच, रम या बीयर सबसे ज्यादा लोग पीने के लिए आते हैं। लेकिन अब इन्हे मॉन्ड ऑफर की जा रही है। हालांकि ये लोगों की चॉइस है कि उन्हें इसे पीना है या नहीं इसके लिए कोई दबाव नहीं है। लेकिन अगर कोई इसे चख रहा है तो उसे फीडबैक जरूर देना होगा।

फीडबैक फॉर्म में देनी होगी ये जानकारी –

मॉन्ड का पैग पीने के बाद जो फीडबैक फॉर्म आपको दिया जाएगा उसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, शराब का स्वाद, आपने पानी- साेडा या कॉकटेल जिसका भी इस्तेमाल किया हो उसका नाम और कुछ अन्य जानकारियां देनी होगी। इसमें ये भी पूछा जा रहा है कि आप इसका 60 एमएल का पैग खरीदना पसंद करेंगे या फिर 750 मिलीलीटर की बोतल। इसके अलावा इसको लेकर अगर आप किसी तरह का कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं। आपको बता दे, सरकार को 15 से 20 दिन में 800 बोतलों की टेस्टिंग करना है।

अभी तक मिले ये सुझाव –

अभी तक जिन लोगों ने इसको लेकर फीडबैक दिया है उन्होंने ये सुझाव दिया है कि शराब की बोतल का डिजायन बदलना चाहिए। इस पर विभाग ने कहा है कि अब तक शराब की बोतल बनाई नहीं गई है। अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है इसलिए खरीदी हुई बोतल में पैकिंग करवा दी गई थी। अभी इसकी बाॅटलिंग के लिए टेंडर निकाले गए हैं। उसके बाद जो डिज़ाइन सही होगा उसे ही फाइनल किया जाएगा।

इन जगहों पर बिकेगी मॉन्ड शराब –

मध्यप्रदेश के आदिवासी स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही मॉन्ड शराब होटल, एयरपोर्ट और अन्य चिह्नित रेस्‍टोरेंट्स में बेची जाएगी। इसके लिए सरकार ने आलीराजपुर और डिंडौरी में हेरिटेज प्लांट भी लगाए हैं। अब खंडवा में प्लांट लगाने की योजना है। खास बात ये है कि इस शराब को जल्द ही सक्सेस मिलने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च करने की तैयारी है। आदिवासियों को लायसेंस देकर सरकार ने उन्हें शराब निर्माण के लिए वैट और एक्साइज ड्यूटी में भी राहत देने का ऐलान किया है।

 

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News