Gandhi Jayanti : बैतूल के इस मकान में बसी हैं बापू की यादें, 88 साल पहले यहां ठहरे थे महात्मा गांधी

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल (Betul district) मैं एक ऐसा मकान है जिसमें 88 साल बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। असल में 88 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बैतूल आए थे और इस मकान में रुके थे। मकान के मालिक गोठी परिवार ने बापू की स्मृतियों को सहेजने के लिए मकान में कोई बदलाव नहीं किया है, और यहां तक की जिस पलंग पर बापू सोए थे उसे और बापू के चरखे को भी संभाल के रखा है।

ये भी पढ़ें- Bhind news : दो सगे बेटों ने बुजुर्ग पिता की गोली मारकर की निर्मम हत्या, ये थी वजह


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar