इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। रोजगार का (Naukri) अवसर ढूंढ रहे युवाओं के लिए हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर (Indore) में देश और प्रदेश की कई बड़ी कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार लेकर आ रही है। दरअसल 23 सितंबर को इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो सकते हैं। इस मेले में युवाओं को तुरंत नौकरी प्रदान की जाएगी। ये आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) पोलो ग्राउंड में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेने वाले हैं।
चोरों ने चुरा लिए पुल के 4500 नट-बोल्ट, मरम्मत में जुटा प्रशासन, तलाश में जुटी पुलिस
जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उपसंचालक पीएस मंडलोई द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर ने कहा है कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे एआइसीटीएसएल (पर्पल), लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स, अमय इन्टरप्रायसेस, फिल्पकार्ट एवं डेक्कन टेक्नो, इन्स्टा कनेक्ट आदि शामिल होने वाली है। इतना ही नहीं ये इस रोजगार मेले में करीब 300 से ज्यादा युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा। ऐसे में युवाओं को सेल्स एक्जिकिटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, डिलेवरी बॉय, परिचालक और हैवी ड्रायवर जैसे पदों पर नौकरी प्रदान की जाएगी। ऐसे में वेतन भी अच्छा दिया जाएगा। खास बात ये है कि इस दौरान आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।
इन लोगों को मिलेगा हिस्सा लेने का अवसर –
बताया जा रहा है कि 18 से 35 वर्ष के युवा इसमें भाग ले सकेंगे। ऐसे में 10वी से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में अनुभव और पास होना जरुरी है। साथ ही आइटीआइ वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि योग्यता के आवेदकों एवं ड्रायवर हेतु पांचवी पास होना जरुरी है। उसके आधार पर ही नौकरी मिलेगी। अगर आप इस में भाग लेना चाहते है तो आपको समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों साथ लेकर जाना होगी।