लाडली बहनों के लिए अच्छी ख़बर! शिवराज ने फिर दिलाया विश्वास तो कैलाश ने लगाया कांग्रेस पर आरोप, देखें खबर

ladli bahan

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना यूं ही चालू रहेगी या बंद हो जाएगी, यह प्रदेश घर में इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, जिसमें लाडली बहना योजना का जिक्र तक नहीं हुआ। इसके बाद लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कई सवाल उठाए।

दरअसल, मध्य प्रदेश की 16 विधानसभा के प्रथम सत्र में तीसरे दिन बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण में भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हुई लाडली बहना योजना का जिक्र नहीं हुआ। जिस वजह से कांग्रेस नेताओं को मुद्दा उठाने का मौका मिला। इस बीच कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने अभिभाषण के दौरान ही लाडली बहना योजना को लेकर कई बातें कहीं। कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा जानें।

कांग्रेस नेताओं ने लाडली बहना योजना को लेकर क्या-क्या कहा

कांग्रेस MLA, रामनिवास – कांग्रेस MLA रामनिवास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर विधानसभा में यही कहा है की लाडली बहनों को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। लेकिन अभिभाषण में लाडली बहनों का जिक्र तक ना होना, वादा न निभाने के बराबर है। वादे के अनुसार पहला आदेश लाडली बहनों को 3 हजार देने का होना चाहिए था।

नेता प्रतिपक्ष, उमंग सिंघार- राज्यपाल अभिभाषण के दौरान प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जो योजना भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। जिसकी वजह से भाजपा ने चुनाव जीता है। उस योजना का अभिभाषण में जिक्र तक नहीं हुआ। इतना ही नहीं अभिभाषण में किसानों का भी जिक्र नहीं किया गया। सिर्फ सपनों का अभिभाषण दिया है।

कांग्रेस विधायक, लखन घनघोरिया- कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा की इस तरह से सिर्फ सरकार लोगों को धोखा देने का काम करेगी। बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव सिर्फ और सिर्फ लाडली बहनों के दम पर जीता है।

लाडली बहना योजना को लेकर सत्ता पक्ष ने क्या सफाई दी

भाजपा विधायक, कैलाश विजयवर्गीय : इसके बाद भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं हो रही है। कांग्रेसी योजना बंद होने का भ्रम फैला रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि न सिर्फ लाडली बहना योजना बल्कि कोई भी महिला सशक्तिकरण योजनाएं बंद नहीं होगी, सभी योजनाएं ऐसे ही बरकरार रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय योजना का उल्लेख इस लिए किया गया क्योंकि उनमें राज्य का अंश भी रहता है। राज्यपाल की अभिभाषण में सभी योजनाओं का बखूबी जिक्र किया गया है। चाहे फिर वह लाडली योजना हो, आवास योजना हो या फिर भाजपा सरकार की कोई अन्य योजनाएं हो। कांग्रेस बेवजह इस मामले को बड़ा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कभी भी लाडली योजना बंद नहीं होगी। योजना बंद होने को लेकर जो अफवाहें उड़ाई जा रही है वह बिल्कुल गलत है, कृपया इन अफवाहों पर ध्यान ना दें।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News