MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Bank Fraud : किसान के खाते से उड़ा लिए 7.5 लाख, बैंक कर्मचारियों के मिलीभगत की आशंका

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Bank Fraud : किसान के खाते से उड़ा लिए 7.5 लाख, बैंक कर्मचारियों के मिलीभगत की आशंका

गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) की एक्सिस बैंक (Axis Bank) शाखा से एक किसान के साथ साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक फ्रॉड (bank fraud) की इस वारदात को मोबाइल नंबर बदलकर अंजाम दिया गया। किसान का मोबाइल नंबर बदलकर एटीएम (ATM) और चेक (cheque) के माध्यम से यह राशि निकाल ली गई।

यह भी पढ़ें…Video: बिजली के तार पर वॉक कर रहा था कुत्ता, किसी को लगा डिस्टर्बिंग, किसी ने कहा बेटमैन डॉग

जानकारी के अनुसार 28 मई को जब किसान बृजेश रघुवंशी को जानकारी मिली तो वह हक्का-बक्का रह गया। जिसके बाद तुंरत बैंक प्रंधन को सूचना दी। कुछ दिनों बाद स्पष्ट हो गया कि किसान के साथ बैंक फ्रॉड हुआ है। अब पीडि़त किसान ने गुना एसपी (Guna SP) राजीव कुमार मिश्रा से इसकी शिकायत की है। साथ ही बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। किसान बृजेश सिंह के मुताबिक 30 सितंबर 2020 तक उसके खाते में 7 लाख 53 हजार 692 रुपए जमा थे। लेकिन 28 मई को जब वह कुछ राशि निकालने पहुंचा, तो खाते में सिर्फ 1700 रुपए ही मिले। खास बात यह रही कि किसान का एक कंपनी द्वारा बीमा भी कर कर दिया गया। जिसकी उसे जानकारी ही नहीं है। लाखों रुपए की धोखाधड़ी का शिकार कृषक अब बैंक और पुलिस के चक्कर लगा रहा है। उधर, गुना कोतवाली पुलिस इस मामले में बैंक प्रबंधन से दस्तावेज मंगवाने की बात कह रही है। जिसके बाद जांच शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें…MP Weather Alert: केरल पहुंचा मानसून, MP में कई जगह बारिश के आसार