गुना, विजय कुमार जोगी। जब से आईपीएल शुरु हुआ है तब से ही प्रदेश भर में सट्टेबाजी का दौर शुरु हो गया है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में लगातार सटोरियों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर ने आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 3 युवक और 2 युवतियां सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुना, जबलपुर और शिवपुरी के रहने वाले बताएं जा रहे है।
पुलिस ने आरोपियों को इंदौर के निपानिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स में किराये के फ्लेट से सट्टा खेलते हुए पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 06 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी, 02 बोतल रेड वाईन सहित 10 लाख से अधिक रूपए के हिसाब किताब के रजिस्टर-डायरियां बरामद की है, साथ ही 9 हजार 500 रूपये की नगदी भी जब्त की है।
पकड़े गए आरोपियों में सौरभ पिता विजय रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल डीम्स निपानिया इंदौर स्थायी गणेश मोहल्ला गुना का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं जितेन्द्र पिता गंगाराम रघुवंशी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर स्थासी बदबवासजिला शिवपुरी का है। गौरा पिता डॉ शिवलाल साकेत निवासी नेहरू नगर इंदौर स्थायी घरोला मोहल्ला जबलपुर का है।
प्रेरणा पिता रमेश उप्पल निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्थायी पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना की है और रवि नरवरिया पिता पदम सिंह नरवरिया उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर मूल निवासी जिला गुना को होना बताया जा रहा है।
बता दें कि अवैध रूप से जुआ, सट्टा तथा आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों की धरपकड़ रोकने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था।