खाद की दुकान पर लाइन में लगे किसान की मौत, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

गुना, संदीप दीक्षित। खाद वितरण केंद्रों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं की वजह से किसानों को जान की बाजी लगाकर खाद लेना पड़ रही है। वितरण केंद्र पर न छांव की व्यवस्था है और न ही पीने का पानी मिल रहा है। सुबह से लेकर शाम तक किसान भूखे-प्यासे कतारों में पड़े हैं। इसी दौरान गुना (guna) जिले के कुंभराज खाद वितरण केंद्र पर कतार में खड़े किसान की हार्ट अटैच से मौत हो गई है। हादसा दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुआ है।

यह भी पढ़े…IMD Alert : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात अलर्ट, 3 सिस्टम सक्रिय, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पर्वतों पर बर्फबारी, गिरेगा तापमान, जानें पूर्वानुमान

कुंभराज क्षेत्र के गोल्याहेड़ा ग्राम निवासी कृषक रामप्रसाद पुत्र रामगोपाल कुशवाह शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे खाद वितरण केंद्र कुंभराज पर पहुंचा था। यहां पहले से ही लगभग दो सौ लोग कतार में थे। तीखी धूप में खड़े होकर खाद लेने की मशक्कत कर रहा रामप्रसाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे मूर्छित होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद किसानों में अफरा-तफरी मच गई। लगभग आधा घंटे तक जमीन पर लेटे रहने के बाद रामप्रसाद को कुंभराज स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़े…Diwali 2022 : ये फैशन ट्रेंड्स अपनाकर नजर आइये भीड़ से अलग

जानकारी सामने आई है कि रामप्रसाद किसी सम्पन्न किसान की खेती बटाई पर लेकर कर रहा था। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस तरह खाद वितरण केंद्रों पर एक बार फिर किसानों की दुर्दशा सामने आ रही है। गुना के नानाखेड़ी वितरण केंद्र से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों में हालात खराब हैं। बार-बार अव्यवस्थाएं होने के बाद भी प्रशासन कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहा है। कुंभराज के जिस वितरण केंद्र पर यह हादसा हुआ है, वहां आसपास के एक सैकड़ा से अधिक गांवों के किसान खाद लेने के लिए पहुंचते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News