गुना- 33 आरक्षकों को बनाया कार्यवाहक प्रधान आरक्षक, देखिये लिस्ट

गुना, संदीप दीक्षित। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने जिले के 33 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का दायित्व सौंपा है। यह पदस्थापनाएं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी की गई एक व्यवस्था के तहत की गई है। इस संबंध में ग्वालियर रेंज आईजी ने गुना एसपी को निर्देश जारी किए थे। इसके बाद एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने जिले में पदस्थ 33 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के रूप में उन्हीं थानों में प्रभार दिया है, जहां वह पहले से पदस्थ हैं। एसपी ने स्पष्ट किया है कि कार्यवाहक प्रभार वाले आरक्षक अपने नाम के आगे कार्यवाहक का उल्लेख्य अवश्य करेंगे। इन आरक्षकों को प्रधान आरक्षक की वर्दी पहनने की पात्रता होगी, लेकिन उसका अलग से भुगतान नहीं होगा।

बीजेपी विधायक का सनसनीखेज आरोप- “सिंधिया के नाम पर हो रही वसूली”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।