गुना : दादा के अंतिम संस्कार में आए पोते की डूबने से मौत, कोटा में रहकर NEET की कर रहा था तैयारी

Avatar
Published on -

गुना, डेस्क रिपोर्ट। गुना जिले के म्याना इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहाँ रहने वाले एक परिवार के बुजुर्ग सदस्य का निधन हो गया, इसमें शामिल होने कोटा से मृतक का पोता आया, दादा के अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाते समय पोते की भी डूबने से मौत हो गई, 24 घंटे में ही घर में दो मौतों ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया, मृतक पोता कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। एक ही दिन में पिता और पुत्र को खोने के बाद शिक्षक की हालत खराब हो गयी और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

यह भी पढ़ें…. Kamal Nath ने उमा भारती को भेजा न्योता, मिला करारा जवाब

बताया जा रहा है कि गुना के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. सरदार सिंह के पुत्र परमाल सिंह रघुवंशी का शनिवार शाम बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके निधन के बाद घर में शोक छा गया, दादा के निधन की खबर उनके पौत्र प्रियव्रत सिंह को दी गई, प्रियव्रत कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह पढ़ने में बेहद होशियार था और डाक्टर बनना चाहता था, जिसके बाद उसके परिवार ने आगे की तैयारी के लिए उसे कोटा भेजा था, दादा के निधन की खबर मिलने पर प्रियव्रत रविवार सुबह ही  गुना पहुंचा। अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग वापस घर आ गए। अचानक प्रियव्रत ने गाड़ी उठायी और सिंध नदी पर पहुंच गया और नहाने के लिए नदी में उतर गया। नहाते समय प्रियव्रत अचानक गड्ढे में डूब गया। 24 घंटों में ही दादा और पौत्र की मौत हो गई। उसके शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 24 घंटे के अंदर ही परिवार में हुई दो मौतों ने सबको बेहाल कर दिया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur