गुना- कोटा रेलवे लाईन का दोहरीकरण कार्य पूर्ण, ट्रेनों की आवाजाही हुई बहाल

गुना। गुना रेलवे स्टेशन की स्थापना के 140 वर्षों बाद आखिरकार लाइन का दोहरीकरण हो गया है। रेलवे लाइन के दोहरीकरण होने के साथ ही ट्रेनों की क्रॉसिंग होने के कारण जो समय खराब होता था, उससे छुटकारा मिल गया है। 25 किमी सेक्शन के लाइन दोहरीकरण को कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी ने भी हरी झंडी दिखा दी है। डबलिंग कार्य होने के कारण अब यात्रियों का सफर भी सुगम हो गया है। 

यहां अब तक सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेनों की आपस में क्रॉसिंग होने के कारण काफी समय बर्बाद होता था। लेकिन अब अशोकनगर से पीलीघाट तक ट्रेने बिना रोके गुजारी जा सकेंगी। दोहरीकरण के चलते यात्रियों को भी खासा लाभ हुआ है, क्योंकि आने वाले समय में इस रुट पर और भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। बहरहाल दोहरीकरण के चलते पिछले 20 दिनों से बंद पड़ी गुना- बीना पैसेंजर, भोपाल – ग्वालियर इंटरसिटी, ग्वालियर- बीना- दमोह पैसेंजर, साबरमती एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों की आवाजाही भी बहाल हो गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News