Guna News : मेडीकल पर बिक रहीं गर्भपात की दवाएं, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची टीम खाली हाथ लौटी

गुना, संदीप दीक्षित। गुना के एक मेडीकल स्टोर पर गर्भपात की दवा बेचे जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। टीम ने कैंट स्थित इस मेडीकल स्टोर पर जांच की तो उसे कुछ नहीं मिला। अधिकारियों ने दो घंटे तक मेडीकल में दवाओं का स्टॉक और बिल भी देखे, लेकिन प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने की पुष्टि नहीं हुई।

यह भी पढ़े…MP में वृक्षारोपण संकल्प दिवस के रूप में मनेगा विश्व पर्यावरण दिवस, आदेश जारी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”