झोलाछाप डॉक्टर की करतूत, मासूम की फुंसी का किया ऐसा इलाज की बच्चे की जान पर बन आई, पढ़े पूरी खबर

गुना,संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के गुना (Guna) जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ गई। इसकी जान बचाने के लिए मजूदर पिता ने जमीन गिरवीं रख दी और पत्नी के गहने भी बेच दिए। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। अब परिवार आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है। क्योंकि इलाज कराते-कराते पिता के डेढ़ लाख खर्च हो चुके हैं। इतना सब होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। जिले भर में अवैध क्लीनिक संचालित हैं। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बच्चे की इस स्थिति की जानकारी जैसे ही एसपी पंकज श्रीवास्तव के संज्ञान में आई तो उन्होंने बजरंगगढ़ पुलिस को फर्जी डॉक्टर मेहरबान सिंह रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश दिए।

यह भी पढ़े…विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां तेज, आज से शुरू किया ये बड़ा अभियान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”