गुना, संदीप दीक्षित। गुना (guna) जिले के आरोन क्षेत्र में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस और प्रशासन शहादत का बदला लेने में जुट गया है। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि आरोपियों के खिलाफ इतिहास में दर्ज होने वाली कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…इस साल लॉन्च होंगे Apple के ये प्रोडक्टस, जाने आकर्षक प्रोडक्टस की पूरी लिस्ट यहाँ
सीएम का इशारा मिलते ही गुना जिला प्रशासन और पुलिस एक्शन मोड में आ गए। आरोपियों के गृह ग्राम बिदोरिया में प्रशासन की जेसीबी पहुंची और उनके अवैध अतिक्रमण को ढहाना शुरु कर दिया। बिदोरिया गांव से ही एक आरोपी नौशाद का शव भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े…33वी शादी करने जा रही लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने धरदबोचा, 32 लोगों को दे चुकी थी धोखा
चर्चा है कि उसकी मौत पुलिस की गोली से हुई है। बिदोरिया में रहने वाले सभी आरोपियों के अवैध अतिक्रमण प्रशासन के निशाने पर है और यहां देर रात तक कार्रवाई चलने की संभावना है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। पूरे गांव में सर्चिंग की जा रही है। हालांकि बताया गया जा रहा है कि सभी बदमाश और उनके परिजन गांव छोड़कर भाग चुके हैं।