Guna Crime News : गुना जिले के चिंताहरण क्षेत्र में शनिवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और यह दुर्घटना दो बाइकों के आमने-सामने से टकराने से हो गई। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। और तीन का इलाज जारी है।
यह है मामला
बता दें कि चिन्ताहरण मंदिर के तालाब के पास एबी रोड पर बाइक क्रमांक एमपी 08 एमपी 8957 के चालक ने अपनी मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर उनकी मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों जमीन पर गिर पड़े। दोनों को गंभीर चोटें आईं। चोटों से दीपू केवट की मृत्यु हो गई। साथ ही बताया जा रहा है कि बाइक दीपू केवट की थी। उधर मनीष केवट के सिर और घुटने में चोटें आई हैं। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
गौरतलब है कि इस हादसे में दूसरी बाइक पर बैठे आकाश बाथम और सोनू बिसोरिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। रविवार सुबह दीपू के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में थे। उधर कैंट पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।