गुना,संदीप दीक्षित। जिले के रहने वाले एक युवक ने सांवेर में आत्महत्या कर ली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। युवक के परिजनों ने सांवेर से शव लेकर गुना पहुंचे और यहां के नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़े…हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर अभिनेता गोविंदा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया
परिजनों का आरोप है कि युवक दो दोस्तों ने पैसों के लेन-देन की वजह से उसकी हत्या कर दी। मौत से पहले धरनावदा के पटना निवासी अरविंद कुशवाह ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने बताया है कि कर्जदार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रताडि़त होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही धरनावदा से उसके परिजन सांवेर पहुंचे और शव लेकर गुना आ गए। यहां बायपास के पास रहने वाले दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे पर जाम लगाया।
यह भी पढ़े…दिग्गी के प्रति अविश्वसनीयता ठीक नही कमलनाथ जी : डॉ. मिश्रा
मृतक के परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि युवक अरविंद कुशवाह सांवेर में रामा फास्फेट कम्पनी में कान्ट्रेक्टर था। गुना जिले के बमौरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों से मित्रता के दौरान उसने कहीं से कर्ज लिया था। युवकों के पास मृतक का कोई वीडियो होने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल आक्रोशित लोग गुना से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर जाम लगाकर बैठे हुए हैं और हंगामा किया जा रहा है।