गुना : कर्ज से तंंग आकर युवक ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर किया चक्का जाम

Amit Sengar
Published on -

गुना,संदीप दीक्षित। जिले के रहने वाले एक युवक ने सांवेर में आत्महत्या कर ली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। युवक के परिजनों ने सांवेर से शव लेकर गुना पहुंचे और यहां के नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया।

यह भी पढ़े…हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर अभिनेता गोविंदा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया

गुना : कर्ज से तंंग आकर युवक ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर किया चक्का जाम

परिजनों का आरोप है कि युवक दो दोस्तों ने पैसों के लेन-देन की वजह से उसकी हत्या कर दी। मौत से पहले धरनावदा के पटना निवासी अरविंद कुशवाह ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने बताया है कि कर्जदार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रताडि़त होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही धरनावदा से उसके परिजन सांवेर पहुंचे और शव लेकर गुना आ गए। यहां बायपास के पास रहने वाले दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे पर जाम लगाया।

यह भी पढ़े…दिग्गी के प्रति अविश्वसनीयता ठीक नही कमलनाथ जी : डॉ. मिश्रा

मृतक के परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि युवक अरविंद कुशवाह सांवेर में रामा फास्फेट कम्पनी में कान्ट्रेक्टर था। गुना जिले के बमौरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों से मित्रता के दौरान उसने कहीं से कर्ज लिया था। युवकों के पास मृतक का कोई वीडियो होने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल आक्रोशित लोग गुना से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर जाम लगाकर बैठे हुए हैं और हंगामा किया जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News