गुना जेल में बंद एचआईवी पॉजीटिव कैदी की अस्पताल में मौत, अवैध शराब का करता था कारोबार

गुना, संदीप दीक्षित। गुना जेल (Guna Jail) में बंद एक कैदी की बीती रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 40 वर्षीय कैदी को अवैध शराब (illegal liquor) के मामले में 3 जून को गुना जेल भेजा गया था। कैदी एचआईवी (HIV) पॉजीटिव था, जिसे रविवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें…कोरोना प्रभावितों की जयवर्धन सिंह ने की मदद, स्वेच्छानुदान निधि से 132 हितग्राहियों को दिए साढ़े सात लाख रुपए

जेल अधीक्षक दिलीप सिंह के मुताबिक कैदी भगवान सिंह को जामनेर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय के आदेश पर 3 जून को गुना जेल भेज दिया गया। कैदी पहले से एचआईवी पॉजीटिव था। रविवार राम लगभग 11:30 बजे उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई तो जेल डॉक्टर राजपूत की सलाह पर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां से कुछ देर बाद खबर मिली कि कैदी भगवान सिंह की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। जेलर अधीक्षक के मुताबिक पहले भी आपराधिक मामलों में भगवान सिंह जेल में बंद रह चुका है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur