नहीं जमा किया टैक्स तो घर के सामने बजेगे ढोल, लगेगें चौराहों पर होर्डिंग्स

Avatar
Published on -

गुना, डेस्क रिपोर्ट।  गुना शहर में जल्द ही लोगों के घरों के बाहर नगर पालिका जमकर ढोल बजवाएगी, लेकिन यह ढोल किसी जश्न के नहीं बल्कि बकायादारों के यहाँ वसूली के होंगे, शहर के 37 वार्डों में दो साल बाद एक बार फिर नपा प्रशासन की टीमें संपत्ति और जलकर की वसूली के लिए घरों के बाहर ढोल बजवाने जा रही है। । साथ ही तीन दिन बाद वार्डों में वसूली को लेकर शिविर भी लगाए जाएंगे। इस आशय के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से जारी हो गए हैं।

ढोल बजाने के साथ ही शहर के बड़े बकायादारों पर भी प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में है, शहर के जो बड़े बकायादार नोटिस के बाद भी अगर टैक्स जमा नहीं करेगे तो उनके होर्डिंग्स लगवाए जायेगे, होर्डिंग भी नपा प्रशासन बनवा रहा है, जिनकी राशि के साथ फोटो भी होर्डिंग पर चस्पा किए जाएंगे। हनुमान चौराहा, जयस्तंभ, जिला अस्पताल, शास्त्री पार्क, जज्जी बस स्टैंड, सदर बाजार, हाटरोड, बीएसएनल दफ्तर और कलेक्ट्रेट के आसपास इनके होर्डिंग लगाए जाएंगे। इन बकायादारों को पहले ही इस संबंध में नपा की टीम ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सात दिन के भीतर बकाया जमा नहीं किया, तो उनके नाम के होर्डिंग बाजार में लगेंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur