Sun, Dec 28, 2025

अहमदाबाद हादसे में गुना जिले के 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
अहमदाबाद हादसे में गुना जिले के 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

गुना, संदीप दीक्षित। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए तथा मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी है।घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च भी मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी।

105 साल की सबसे उम्रदराज ‘छात्रा’ की मौत, पीएम मोदी ने की थी तारीफ

बता दं कि ग्राम बेरवास तहसील मक्सूदनगढ़ जिला गुना के मजदूरी के लिए गुजरात के अहमदाबाद गए एक ही परिवार के लोगों के घर में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से हादसा घटित हुआ जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 3 अन्य घायल हैं। मृतकों में राजू अहिरवार, वैशाली, पायल, सोनू, नितेश, आकाश, रामप्यारी की मृत्यु हो गई। तीन घायलों में सीमा बाई, सरजू बाई और फूल सिंह शामिल है। जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य रात में सो रहे थे और गैस सिलेंडर से गैस लीक होती रही। रात में ही एक व्यक्ति ने जब बिजली का स्विच ऑन किया तो अचानक हादसा हो गया और 7 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। सभी परिवारजन एक काजू फैक्ट्री में काम करते थे, यह जानकारी मधुसूदनगढ़ नायब तहसीलदार द्वारा दी गई।