MP: उपचुनाव के बाद बदली सियासत, दिग्विजय के गढ़ में पहली बार सिंधिया की अप्रत्यक्ष सभा

दिग्विजय सिंह

गुना, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (Madya pradesh) में हुए उपचुनाव (by-election) ने कई स्तर पर राजनीति को बदल दिया है। एक तरफ जहां सिंधिया समर्थित क्षेत्र ग्वालियर-चंबल (gwalior-chambal) में कांग्रेस में सेंध लगा दी है। वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) के राधौगढ़ (raghogarh) में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने कील ठोक दी है। जहां दिग्विजय सिंह की राजनीतिक कैरियर में पहली बारी ऐसी सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज परिवार का एक सदस्य भी मौजूद नहीं होगा।

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (mahendra sinh sisodhiya) राधौगढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे। राधौगढ़ के किले से 3 किलोमीटर दूर रानी मंदिर में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक ममता मीना और जिले के पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपनी जीत का विजय जुलूस राधौगढ़ में निकालेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi