गुना में विमान हादसा, आपात लैंडिग के दौरान प्लेन क्रेश, ट्रेनी पायलट घायल, सिंधिया ने की स्वस्थ होने की प्रार्थना, कहा कारणों का पता किया जा रहा

Plane crash in Guna

Plane Crash in Guna : मध्य प्रदेश के गुना जिले में आज एक प्लेन क्रेश हो गया, ये हादसा उस समय हुआ जब पायलट विमान को आपतकालीन लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी पर उतार रही थी, घटना में ट्रेनी पायलट घायल बताई जा रही है उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, विमान ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का Chimes Aviation Academy  (CAA) का बताया गया है।

हवाई पट्टी पर फिसलकर विमान दुर्घटनाग्रस्त 

गुना की हवाई पट्टी के आसपास रहने वाले गांव के लोग आज उस समय चौंक गए जब उन्हें एक धमाका सुनाई दिया, वे खेतों की तरफ दौड़े तो उन्हें एक विमान टूटा हुआ दिखाई दिया, विमान के नजदीक जाने पर उसमें एक महिला पायलट दिखाई दी, ग्रामीणों ने कैंट थाना पुलिस को सूचना दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....