Mon, Dec 22, 2025

एनएच 46 हाईवे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो की मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
एनएच 46 हाईवे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो की मौत

गुना,संदीप दीक्षित। नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर हुई एक दुर्घटना में दवा कम्पनी के प्रतिनिधि दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक युवक गुना (Guna) का निवासी हैं, जिनकी जैन समाज में अच्छी-खासी प्रतिष्ठा थी। दुर्घटना के बाद जैन समाज ही नहीं, बल्कि पूरा शहर स्तब्ध है।

यह भी पढ़े…बढ़त के साथ खुला Sensex टूटकर बंद, यहां देखिये दिनभर कैसा रहा Share Market का हाल

बता दें कि हादसा बुधवार सुबह लगभग 11 बजे बीनागंज के आगे ग्राम रमड़ा के पास हुआ है। इस दौरान गुना में रहने वाले एमआर विकास जैन और उज्जैन निवासी राजेंद्र सिंह सिसौदिया एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर चांचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर, बीनागंज चौकी प्रभारी बुंदेल सिंह सिनोरिया सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों ही शवों को एम्बुलेंस के जरिए चांचौड़ा भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।

यह भी पढ़े…टूट रहा सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का 12 साल का रिश्ता! जल्द हो सकता है ऑफिशियली ऐलान

इस दुखद दुर्घटना की जानकारी सामने आने पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई। विकास जैन द्वारा समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में दिए गए वक्तव्यों को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरु हो गया। विकास जैन समाज में हमेशा सक्रिय रहते थे। उनकी पत्नि और 6 वर्षीय बेटी सहित पूरे परिवार पर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मानो कहर टूट पड़ा है।