13 आदतन अपराधी जिला बदर  एवं 3 अपराधियों को देना होगा बॉण्ड  

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Kaushalendra Vikram Singh)ने 13 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत जिला बदर (Jila Badar) करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही 3 आदतन आरोपियों को पुलिस थानों में बंध पत्र (बॉण्ड) प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश पारित किए हैं उनमें मनोज गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम गिरगांव थाना महाराजपुरा, पप्पू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र रामचित्र गुर्जर निवासी आदर्श नगर पिंटो पार्क थाना गोला का मंदिर, मोनू शर्मा उर्फ पंडित पुत्र कृपाराम शर्मा निवासी सुदामापुरी थाना मुरार, सन्नी कुशवाह पुत्र विष्णु कुशवाह निवासी कैंथ वाला मोहल्ला आपागंज थाना माधौगंज, मोनू गुर्जर पुत्र संतोष गुर्जर निवासी ग्राम महलगांव थाना विश्वविद्यालय, जीतू सोनी पुत्र राजकुमार सोनी निवासी सुदामापुरी थाना मुरार, लोकेन्द्र गुर्जर पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी गुढ़ी पहाड़िया गुढ़ागुढ़ी का नाका थाना कम्पू, मनीष पुत्र सिकन्दर गुर्जर निवासी शिव कॉलोनी पिंटो पार्क थाना गोले का मंदिर, मुकेश कुशवाह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भदरौली थाना महाराजपुरा, समीर खान उर्फ सुल्तान पुत्र गफूर खान निवासी सिविल डिस्पेंसरी के पास हेमसिंह की परेड, हाल शताब्दीपुरम थाना महाराजपुरा, बहादुर पुत्र बजीर खां निवासी धोबीघाट गेंडेवाली सड़क थाना इंदरगंज, अख्तर बेग उर्फ छोटे पुत्र समसुल बेग निवासी बंशीपुरा मुरार एवं मुकेश पाण्डेय पुत्र रोशन पाण्डेय निवासी बलीबाबा की पुलिया के पास त्यागीनगर मुरार जिला ग्वालियर शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त सुरेन्द्र उर्फ बल्ली पुत्र जनकसिंह निवासी हुरावली गांव थाना सिरोल, रामपाल माहौर पुत्र स्व. काशीराम माहौर निवासी इन्द्रा कॉलोनी बहोड़ापुर एवं होतम पुत्र पन्नालाल किरार निवासी बापू दण्डी की गोठ माधौगंज लश्कर थाना माधौगंज जिला ग्वालियर को तीन दिन के अंदर अपने संबंधित थानों में 50 – 50 हजार रुपये  का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News