निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 20 कर्मचारी, 10 की सेवा समाप्त करने के निर्देश

ग्वालियर।  शहर की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे नगर निगम के  उपायुक्त ( स्वास्थ्य)  सतपाल सिंह चौहान ने आज मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 1 एवं 3 के अंतर्गत आने वाले दो वार्डों  का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का रजिस्टर चेक किया तो दोनों वार्डों में कुल 129 कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसमें से आउट सोर्स के 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए तथा शेष कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। 

उपायुक्त स्वास्थ्य श्री चौहान द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 5 में नियमित कर्मचारी श्रीमती मुन्नी देवी एवं विनियमित कर्मचारी हीरा,  रंजीत, विशाल , विजय और आउटसोर्स कर्मचारी पवन,  सतीश, विक्की, मनीष  अनुपस्थित पाए गए इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 7 में नियमित कर्मचारियों में कमलेश,  राजकुमार, मुकेश एवं विनियमित कर्मचारियों में ममता,  अमर एवं आउटसोर्स कर्मचारियों में अजय,  शक्ति,  पूनम, विशाल,  प्रदीप एवं ललिता अनुपस्थित पाए गए इसमें से आउट सोर्स के सभी 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने एवं विजय पुत्र गुरदास को नोटिस जारी किया गया तथा शेष सभी कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News