ग्वालियर ।अतुल सक्सेना। सर्दी के मौसम में अचानक हुई बारिश भले ही फसलों के लिए फायदेमंद हो लेकिन लोगों को ये कहर लग रही है। लगातार 24 घंटे तक हुई बारिश ने 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो ग्वालियर में जनवरी में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश 47.2 मिलीमीटर इस साल हुई है । इससे पहले 8 जनवरी 1926 को 24 घंटे में 52.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
बुधवार से गुरुवार तक लगातार 24 घंटे हुई बारिश से पहले 2014 में 22 जनवरी को भी ऐसा हुआ था लेकिन तब 33.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी । मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मध्यप्रदेश में ऊपर चक्रवात बना हुआ है जिसके कारण प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण राजस्थान में ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके असर से ग्वालियर चंबल अंचल में आज भी बारिश और कोहरे के आसार है।