डबरा, सलिल श्रीवास्तव। भितरवार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) अपने पैर पसार चुका है। जिसमें ईटमा और रिछेरा के बाद अब अमरोल गांव में कोरोना हॉट स्पॉट (Corona Hotspot) बन गया है। दो दिन पहले गांव में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था। जिसके प्रशासन की पूरी टीम अमरोल गांव पहुंची। जहां अधिकतर लोगों जांच कराने ने मना कर दिया था लेकिन प्रशासन ने किसी तरह उन्हें मना कर जांच करवाई। जिसमें गांव के 28 लोग पाजिटिव निकले। सभी को दवाईयां देकर घरों में आइसोलेट किया गया है।
यह भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मंत्री की पीसी में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
सरकार गांव-गांव में सर्वे करने की बात कर रही है। लेकिन यहां पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है। इतनी संख्या में एक साथ संक्रमित होना कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही है। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से बिना जांच के दवा लेकर गांव में संक्रमण फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-बैतूल: भाजपा कार्यालय को बनाया कोविड सेंटर, मरीजों के लिए सभी सुविधाएं होंगी मुफ्त
वहीं गांव में एक साथ इतने संक्रमित मिलने से आस पास के लोग दहशत मे है। जिसके चलते खांसी जुकाम होने पर ये लोग भी जांच कराने पहुंचे। वहीं ग्राम पंचायत का अमला भी मुस्तैद नजर आने लगा है। संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है। गांव में किसी भी तरीके की आवाजाही पर ग्राम पंचायत द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।