गृहमंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ लायंस क्लब डबरा का 41वां शपथ ग्रहण समारोह, प्रेसिडेंट बने राजेंद्र अचंतानी

Amit Sengar
Updated on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा (dabra) नगर में रविवार को लायंस क्लब का 41वां शपथ ग्रहण एवं स्थापना दिवस समारोह 10 जुलाई 2022 के दिन आयोजित किया गया। इसका आयोजन शाम 7 बजे होटल एन. डी. ग्राण्ड में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (home minister dr narottam mishra) को आमंत्रित किया गया। हर साल की तरह इस साल भी कई लोगों ने लायंस क्लब डबरा की सदस्यता ग्रहण की और शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गृहमंत्री की मौजूदगी में लायन राजेंद्र अचंतानी ने डबरा क्लब के प्रेसिडेंट के रूप में शपथ ली। लायन राजेंद्र अचंतानी के साथ लायन सुबोध गुप्ता को सेक्रटरी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं लायन प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। तीनों पदाधकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ ली।

यह भी पढ़े…CG Weather: चक्रवाती घेरा सक्रिय, 2 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

MP

गृहमंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ लायंस क्लब डबरा का 41वां शपथ ग्रहण समारोह, प्रेसिडेंट बने राजेंद्र अचंतानी

लायंस क्लब डबरा के शपथ ग्रहण एवं स्थापना दिवस 2022-23 के खास मौके पर स्टार ऑफ़ द इवनिंग के रूप में जिला राज्यपाल रोशन सेठी भी मौजूद रहे। उनके साथ ही स्थापना अधिकारी लायन राजू वी मनवानी और प्रेरण अधिकारी लायन ओ. पी गाग्गर भी शामिल हुए। लायंस क्लब के उपस्थित सभी अधिकारियों ने मंच से एक एक कर मौजूद सदस्यों को संबोधित किया। स्थापना अधिकारी मनवानी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल शपथ लेना ही आपका काम नहीं है उस शपथ में ली गई सभी जि़मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने क्लब से सभी सदस्यों से चुने गए प्रेसिडेंट लाइन राजेंद्र अचंतानी को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

यह भी पढ़े…सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर अबू सलेम को लगा बड़ा झटका, 2027 नहीं 2030 होगी रिहाई

गृहमंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ लायंस क्लब डबरा का 41वां शपथ ग्रहण समारोह, प्रेसिडेंट बने राजेंद्र अचंतानी

नवीन पदभार संभाल रहे प्रेसिडेंट राजेंद्र अचंतानी ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह ना केवल उनको सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे बल्कि हर संभव प्रयास और नवाचार भी करेंगे जिससे क्लब की गरिमा में चार चांद लग सकें। इसके अलावा उन्होंने मौजूद सभी सदस्यों का अभिवादन कर धन्यवाद दिया और सहयोग देने के लिए निवेदन किया।

यह भी पढ़े…World Population Day 2022 : विश्व जनसंख्या दिवस आज, जानिये इस साल की थीम और उद्देश्य

गृहमंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ लायंस क्लब डबरा का 41वां शपथ ग्रहण समारोह, प्रेसिडेंट बने राजेंद्र अचंतानी

इस कार्यक्रम के खास मौके पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया। मिश्रा ने शपथ ग्रहण समारोह में बाहर से आए हुए लोगों को इस बात से अवगत कराया कि कैसे उनका समूचा बचपन डबरा नगर में ही निकला है और सामने बैठे लोग कोई और नहीं उनके अपने लोग हैं। अपने अभिभाषण में गृह मंत्री ने लोगों से वसुधैव कुटुंबकम के मूल संस्कारों एवं विचारधारा को अपने जीवन में संजोने की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे एकांकी परिवार की रीत के चलते आज रिश्ते एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं, लोग मानो खुलकर हंसना ही भूलते जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया जब इंसान को रोने के लिए भी दूसरे कंधे की जरूरत होती है ऐसे में सामाजिक एकता और देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा का परिपालन अतिआवश्यक है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News