ग्वालियर में बनेगा 500 बिस्तर का अस्पताल, डबरा में 50 बिस्तर के अस्पताल निर्माण में आयेगी तेजी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने ग्वालियर (Gwalior) में 500 बिस्तर का नया अस्पताल बनाये जाने के लिए सहमति दे दी है। इसके साथ ही डबरा (Dabra) में स्वीकृत 50 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कार्य भी शीघ्रता से किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बात रविवार को ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक में कही। बैठक में केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang), ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नर्सों की आरती उतार किया स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा है कि ग्वालियर में ऑक्सीजन (Oxygen) के कई प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति भी दी गई है। इसके साथ ही वेंटीलेटर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन प्लांट और वेंटीलेटर के संचालन में जो स्टाफ लगेगा उनको प्रशिक्षित करने का कार्य भी किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सुचारू संचालन हो सके। चिकित्सक और पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती के संबंध में भी उन्होंने बताया कि शासन स्तर से इसकी प्रक्रिया की जा रही है। शीघ्र ही ग्वालियर को भी पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur