डबरा, सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर जिले की पुलिस ने अपहरण की एक घटना का कुछ घंटों में ही पटाक्षेप कर दिया और खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाले युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया। पूछताछ में सामने आया है कि युवक की बाजार में बहुत उधारी हो गई थी जिसको चुकाने के लिए वो अपने ही माता पिता से रुपये ऐंठना चाहता था।
आपको बता दें कि बीती रात रानी घाटी एक युवक के अपहरण की खबर से सनसनी फ़ैल गई। भितरवार क्षेत्र के बेलखेड़ा थाने की पुलिस पूरी रात परेशान रही। युवक को जगह जगह तलाशा गया, वरिष्ठ अधिकारियों ने युवक की तलाशी के लिए पुलिस पार्टियां भी रवाना की।
ये भी पढ़ें – MP: फिर बदलेगा मौसम, 22 मई को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बूंदाबांदी के आसार
अलग अलग दिशाओं में गई पुलिस पार्टियों की लगातार सर्चिंग में आखिरकार सफलता मिली और युवक शिवपुरी जिले की सीमा में एक ढाबे पर सोता हुआ मिला। शुरूआती जाँच पड़ताल में सामने युवक ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। उसने बताया कि बाजार में उसकी उधारी बहुत हो गई थी जिसे चुकाने के लिए वो अपने माता पिता से पैसा ऐंठना चाहता था।
ये भी पढ़ें – हिमालय और पेंगोंग झील की खूबसूरती नजदीक से देखें, IRCTC ने आपके लिए बनाया टूर
गौरतलब है कि मंगलवार की रात बेलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ईट भट्टे पर काम करने वाला युवक अनिल उर्फ भिंडा प्रजापति का मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम रानी घाटी मोड़ पर हुआ, परिजनों से मिली सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस पार्टियां रवाना हुई।
कॉल डिटेल के आधार पर युवक की लोकेशन पता लगाने का भी प्रयास किया गया, रात भर की परेशानी के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि युवक शिवपुरी जिले में है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह किसी ढाबे पर सोता हुआ मिला। एसडीओपी भितरवार अभिनव बारंगे के मुताबिक अपहरण का मामला झूठा निकला, युवक ने ही अपने अपहरण की कहानी बनाई थी युवक से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।