डबरा, सलिल श्रीवास्तव| बर्ड फ्लू (Bird Flu) का असर देश के साथ साथ प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है| इसी तरह ग्वालियर (Gwalior) जिले के डबरा (Dabra) में दो मोर (Peacock) मृत पाए गए| वार्ड नंबर 9 में स्थानीय लोगो को दो मोर खेत मे मरे दिखे जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई| सूचना वन विभाग और पशु विभाग को मिली तो उनकी टीम भी मौके पर पहुँची और मृत मोरों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर जांच करने की बात कही
आपको बता दें जब वार्ड के पार्षद पति बृजेश शाक्य ने सीएमओ प्रदीप भदौरिया को सूचना दी तो सीएमओ ने कहा जेसीबी मशीन भेज कर मोरों को दफना देते हैं| जबकि मोर राष्ट्रीय पक्षी है और सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार होना चाहिए, लेकिन सीएमओ ने पार्षद पति से मोरों को दफनाने की बात कही| वहीं वन विभाग ने मोरों के शव को अपने कब्जे में लेकर विधिवत अंतिम संस्कार कराने की बात कही है।
फ़िलहाल मोरों की मौत किन कारण के चलते हुई है यह स्पष्ट नहीं है पर मोरों की मौत से इलाक़े में सनसनी फैल गई है। प्रदेश भर में पक्षियों की मौतें हो रही है, बर्ड फ्लू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है|